2013 से माली में तैनात फ्रांसीसी सेना देश छोड़कर चली गई

feature-top

फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 2013 से माली में इस्लामी चरमपंथियों से जूझ रहे फ्रांसीसी बलों ने देश छोड़ दिया। माली के साथ बिगड़ते संबंधों को लेकर फ्रांस ने फरवरी में सैनिकों को वापस लेने का फैसला किया था। फ़्रांस और उसके सैन्य सहयोगियों ने कहा है कि नाइजर साहेल क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथियों से जूझ रहे उनके बलों के लिए ऑपरेशन का नया केंद्र बन जाएगा।


feature-top