विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत ने जर्मनी को दी 3-1 से मात

feature-top

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप स्टेज मुक़ाबलों में भारत ने रविवार को दूसरी रैंकिंग की टीम जर्मनी को 3-1 से हरा दिया है. इसमें स्टार खिलाड़ी जी साथियन ने दो मुक़ाबले जीते.

दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियन ने पहले मुक़ाबले में 36वें नंबर के डूडा बेनेडिक्ट को 11-13, 4-11, 11-8, 11-4, 11-9 से हरा दिया.

उसके बाद उन्होंने दुनिया के नवें नंबर के खिलाड़ी देंग क्यू को 10-12, 7-11, 11-8, 11-8, 11-9 से हरा दिया.

इन दोनों ही मैच में साथियन ने पहले दोनों सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की.

‘‘क्यू के खि़लाफ़ उनका मुक़ाबला निश्चित तौर पर ज़्यादा कठिन रहा. वे टाॅप 10 रैंक में शामिल खिलाड़ी हैं.’

जी साथियन के अलावा मानव ठक्कर ने अपना मैच जीतकर अपनी टीम को मदद दिलाई. उन्होंने अपने से बेहतर रैंक के खिलाड़ी रिकार्डो वाल्टर को 13-11, 6-11, 11-8, 12-10 से हरा दिया.

हालांकि भारत के हरमीत देसाई देंग क्यू के हाथों अपना मैच 7-11, 9-11, 13-11, 3-11 से हार गए.

भारत को प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए चोटी की दो टीमों में रहना होगा. भारत ने शनिवार को शुरूआती मुक़ाबले में उज़्बेकिस्तान को हरा दिया था.


feature-top