मोहाली के 82 या मेलबर्न के 82 रन में कौन बेहतर!

लेखक - संजय दुबे

feature-top

2 दिन पहले दिल थाम लेने वाले टी20 मैच में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 20 वे ओवर के आखिरी बॉल में जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने 53 बॉल में नाबाद 82 रन की पारी खेली परंतु उन्होंने इस पारी की तुलना में मोहाली में खेले 52 बॉल में बनाये 82 रन की पारी को बेहतर बताया।2016 में मोहाली के स्टेडियम में ऐसा कैसा क्या हुआ था जिसके कारण विराट ने मेलबर्न की तुलना में मोहाली की पारी को बेहतर माना जबकि परिस्थिति मेलबर्न में ज्यादा विपरीत थी

पिछले एक दशक से क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया की टीम हर हाल में दुनियां की सबसे बेहतर टीम मानी जाती है। कारण है- शानदार बल्लेबाजी शानदार गेंदबाजी सहित बेहतरीन क्षेत्ररक्षण, हारते हुए मैच को जीतना इनका हुनर है। मोहाली की पिच को देश मे तेज़ गेंदबाजों का स्वर्ग माना जाता है। यहां उठती बॉल पर स्ट्रोक खेलना कठिन होता है। 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। फिंच (43) और मैक्सवेल(31) के योगदान से बने रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 3 विकेट49 रन पर गिर गए थे। विराट ने 160.87 के औसत से 52 बॉल में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 नाबाद रन बनाए थे। धोनी के साथ खेलते हुए26 बॉल में 50 रन की साझेदारी का अवसर मिला। 48 रन 4,6 के कारण मिले ।34 रन दौड़ कर बनाना पड़ा था। 19.1 ओवर में भारत ने 160 रन का लक्ष्य पार कर लिया था।

 अब मेलबर्न पर नज़र डालें तो मोहाली के 160 रन की तुलना में 1 कम 159 रन का लक्ष्य पाकिस्तान ने दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत के 4 विकेट खोकर 10 ओवर में सिर्फ 44 रन बनाए थे। जिस तरह से पाकिस्तान गेंदबाज सफल हो रहे थे और रनऔसत बढ़ते जा रहा था उससे हारने के खतरा बढ़ते जा रहा था। विराट ने मोहाली की तुलना में 1 बॉल ज्यादा लेते हुए 3 चौके कम मारे और 2 छक्के ज्यादा लगाए। यहां भी 48 रन 4,6की मदद से बने और 154.72 के औसत से रन बनाए। मेलबर्न में मोहाली की तुलना में 5 बॉल ज्यादा लगे और आखरी ओवर के आखरी बॉल में नतीजा आया। 

 विराट भले ही मानते हो कि मोहाली की पारी बेहतर थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया भारत का चिरप्रतिद्वंद्वी नहीं है पाकिस्तान है इस कारण मोहाली में 160.78 के औसत को छोड़ दे तो मेलबर्न की पारी बेहतर थी।


feature-top