हमसे गलती हुई: द वायर के पूर्व रिपोर्टर बीजेपी-मेटा की रिपोर्ट पर

feature-top

द वायर के पूर्व पत्रकार देवेश कुमार ने स्वीकार किया कि फेसबुक की मूल कंपनी मेटा पर बीजेपी आईटी सेल को विशेष विशेषाधिकार देने का आरोप लगाने वाली खबरों में न्यूज पोर्टल की गलती थी। कुमार ने कहा, "हमने रिपोर्ट करने में गलती की... हमें मिले ढेर सारे दस्तावेज... झूठे थे।" द वायर ने कुमार पर रिपोर्ट के लिए जाली दस्तावेज उपलब्ध कराने का आरोप लगाने के बाद यह कदम उठाया है।


feature-top