व्हाट्सएप का नया फीचर, अब जोड़ सकते है ग्रुप में 1024 लोगो को

feature-top

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कई नए फीचर्स की घोषणा की। प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर कम्युनिटीज, इन-चैट पोल, 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग, 1024 उपयोगकर्ताओं तक के समूहों सहित सुविधाओं को रोल आउट करेगा। वॉट्सऐप ने कहा, 'इमोजी रिएक्शन, बड़ी फाइल शेयरिंग और एडमिन डिलीट की तरह ये फीचर किसी भी ग्रुप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं लेकिन कम्युनिटीज के लिए खास तौर पर मददगार होंगे।


feature-top