शरथ कमल नए खेल रत्न

लेखक - संजय दुबे

feature-top

खेल मंत्रालय ने 2022 के खेल रत्न के रूप में टेबल टेनिस के सर्वकालीन भारतीय खिलाड़ी शरथकमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने की देर आयद दुरुस्त आयद घोषणा कर दी है। वैसे शरथ कमल बहुत पहले से हकदार थे लेकिन दूसरे खेल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने कदाचित देर करवा ही दी। जब जागे तब सबेरा के कहावत को मान लेते है। शरथ कमल 58 वे खिलाड़ी है जिन्हें ये पुरस्कार मिला है। 1991-92 से लेकर 2020 तक खेल रत्न पुरस्कार देश के दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था। भारत सरकार को मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न पुरस्कार नही देना है सो नाम परिवर्तन की राजनीति खेल पुरस्कार में ही खेला हो गया। अब चूंकि मेजर ध्यानचंद के नाम पर पुरस्कार है तो शरथ कमल इसके नए नाम है।

  देश के सबसे होनहार शररंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के साथ 1991-92 से खेल रत्न की परंपरा शुरू हुई थी। 58 खिलाड़ियों की फेरहिस्त में पहले ओलंपिक पदक जीतने वाले के डी जाधव और आज़ादी के बाद पदक जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ियों को छोड़ सभी पदक विजेता खेल रत्न बन चुके है।भारत रत्न आज़ादी के बाद से अनेकों को मरणोपरांत मिल चुका है लेकिन खिलाड़ियों की कद्र राजनीतिज्ञों के बराबर नही है सो जो मर गया उसकी कहानी खत्म। 

 भारत मे महिलाये समाज के अलावा हर क्षेत्र में पीछे रही है लेकिन अब वे बराबरी से बढ़ रही है। खेल जगत में उनका प्रदर्शन मायने रखता है। खेल रत्न पुरस्कार में 20 महिलाओं कर्णम मल्लेश्वरी, कुंजारानी, मीराबाई, सानिया मिर्ज़ा, मिताली राज, ज्योतिर्मय सिकंदर, दीपा कर्माकर, अंजू बी जार्ज, के एम बीनामोल, रानी रामपाल, सायना नेहवाल, पी वी सिंधु, अंजलि भागवत, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, मेरी कॉम, लोविना बोरगोहियन, मोनिका बत्रा, दीपा मलिक, अवनि लेकरा का नाम शामिल है। ये महिला जगत के लिए शुभ संकेत माना जा सकता है।

 भारत मे जिन खेलो के खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार मिला है उनके नाम इस प्रकार है

 #शतरंज-(1)

 विश्वनाथ आनंद

#बिलियर्ड्स-(2)

 गीत सेठी,पंकज आडवाणी

# नोकायन-(2)

होमी मोतीवाला, पुष्पेंद्र गर्ग

 #वेट लिफ्टिंग-(4)

कर्णम मल्लेश्वरी, कुंजारानी, मीराबाई चानू, रवि दहिया

#टेनिस-(2)

लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा

#क्रिकेट-(4)

 सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मिताली राज

#हॉकी(5)

धनराज पिल्ले,सरदार सिंह, रानी रामपाल,श्रीजेश,मनप्रीत सिंह

# बैडमिंटन(3)

पुलेला गोपीचंद, सायना नेहवाल, पी वी सिंधु

# शूटिंग(8)

अभिनव बिंद्रा, अंजलि भागवत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मानवजीत संधू, गगन नारंग, विजय कुमार, रंजन सोढ़ी, जीतू राय

#कुश्ती(5)

सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया,विनेश फोगाट,

#बॉक्सिंग(3)

मेरी कॉम, विजयेंद्र सिंह,लोविना बोरगोहियन,

#फुटबॉल(1)

सुनील क्षेत्री

#टेबल टेनिस(2)

मोनिका बत्रा, शरथ कमल

#एथलेटिक्स(5)

 ज्योतिर्मय सिकंदर के, एम बीनामोल, अंजू बी जॉर्ज,,दीपा कर्माकर, नीरज चोपड़ा,

#पैरा खेल(8)

देवेंद्र झंझरिया, दीपा मलिक,मरियप्पन थंगवुलु, सुमित अंटिल, अवनि लेकरा, प्रमोद भगत,कृष्णा नागर, मनीष नरवाल

 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न जीतने वाले को 25 लाख रुपये के अलावा एक प्रतीक चिन्ह राष्ट्रपति के हाथों से दिया जाता हैं।


feature-top