नेशनल चैंपियनशिप में फिर दम भरेंगे बीजापुर के खिलाड़ी

feature-top

बीजापुर 23 नेशनल सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता जो कि 25 से 29 नवंबर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आयोजित होगी जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्य की टीम हिस्सा लेगी छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में बालक वर्ग से तेजस मोहित रायपुर ,राकेश करती आशीष तेलम बीजापुर ,साकेत चंद्रहास रायगढ़ से आर्यन चांपा सोनम भुवनेश्वर कबीरधाम से जयंत आयुष मुंगेली से संदीप नरेंद्र साहू बेमेतरा से एवं बालिका वर्ग में भोली रेशमा हीना यशोदा बेमेतरा से मीनू मनीषा ज्योति स्मिता बीजापुर से आनिया चंद्रकांता जांजगीर से चांदनी सुरभि कबीरधाम से और माधुरी शानू मीनाक्षी पद्मिनी रायपुर से राज्य की टीम में चयनित हुए हैं बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी से बालक और बालिका को मिलाकर राज्य की टीम में 6 खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल के बदौलत टीम में जगह बनाई। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी राकेश करती का यह सातवां नेशनल होगा। विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ,कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू और प्रभारी श्री फागेश सिन्हा एवं हेड कोच श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टीम को हार्दिक बधाइयां दी है


feature-top
feature-top
feature-top