एकलव्य आर्दश विद्यालय ज्ञानगुड़ी परिसर बीजापुर में आयोजित हुआ जनजाति गौरव दिवस

feature-top

बीजापुर  जनजाति गौरव दिवस का आयोजन एकलव्य आदर्श विद्यालय ज्ञानगुड़ी (एजुकेशन सिटी) परिसर में हुआ कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित अतिथियों का छात्र-छात्राओं द्वारा बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी सहित आदिवासी के गौरव एवं महापुरूष शहीद गेंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गुण्डाधूर एवं बिरसा मुण्डा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया। आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वाद्य यंत्रों का प्रस्तुतिकरण सहित जनजाति गौरव का प्रदर्शनी मॉडल विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया जिसे देखकर अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सरपंच मूसालूर श्रीमती लकमी कुड़ियम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी श्री जाकिर खान, बीआरसी कामेश्वर दुब्बा, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य श्री हरिकृष्ण कोरसा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।


feature-top
feature-top