अवैध धान को रोकने एवं चेक पोस्ट की गतिविधि-कलेक्टर

feature-top

समय-सीमा की बैठक में धान खरीदी, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने सहित विभिन्न विकास कार्यों की हुई समीक्षा

बीजापुर संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित आम नागरिको के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्राप्त आवेदनो, का निराकरण त्वरित करते हुए पात्र आवेदको को शतप्रतिशत जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु आवश्यक संसाधनों, आपरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करतेे हुए शीघ्रतापूर्ण प्रमाण पत्र जारी करे, जिले के पात्र किसानो का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाकर मैदानी स्तर के कर्मचारी, पटवारी, सचिव, कृषि विस्तार अधिकारियो का संयुक्त रुप से सहयोग लेते हुए लक्ष्य के अनुरुप किसान क्रेडिट कार्ड बनाए उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय अधिकारियो को दिए। जिले में सभी पात्र किसानो को वनाधिकार पत्र प्रदाय करने, पात्रता का विशेष ध्यान रखते हुए वास्तविक एवं पात्र किसानो को चिन्हित कर वनाधिकार पत्र प्रदाय करने को कहा, एवं हितग्राहियो को विभिन्न आजिविका मूलक गतिविधियो से जोड़ने, भूमि समतलीकरण मनरेगा अंतर्गत रोजगार मुहैया कराने, फलदार, औषधी पौधे, धान के बदले अन्य फसल, मछलीपालन हेतु डबरी निर्माण, बकरी पालन जैसे आजीविका मूलक गतिविधियों में संलग्न करते हुए उनके आमदनी के स्त्रोत बढ़ाने के लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी वन अधिकार पत्र धारक कृषको का किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने के निर्देश दिए।                         जिले में संचालित विकास कार्यो  अधोसरंचना, निर्माण कार्यों में प्रगति लाने कार्यो की गुणवत्ता और समय-सीमा पर विशेष ध्यान देने को कहा। भारत नेट के तहत् इंटरनेट युक्त गांवो में मुफ्त वाई-फाई जोन बनाने, शासकीय संस्थाओ में इंटरनेट का कनेक्शन लेने के निर्देश दिए गए। सभी स्कूल-आश्रम , पोटाकेबिन , पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रो में रनिंग वाटर, शौचालय की व्यवस्था, सुनिश्चित करने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत कुपोषण में कमी लाने विभागीय योजनाओ से हितग्राहियो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।                    1 नवंबर 2022 से धान खरीदी की जा रही है, जिले में अवैध धान के आवक को रोकने अंर्तराज्यीय सीमाओ पर चेक पोस्ट स्थापित की गई है। चेक पोस्ट सहित चिन्हित धान खरीदी केन्द्रो में सीसी टीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर ने चेक पोस्ट और संवेदनशील उपार्जन केन्द्रो का नियमित रुप से निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण, सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे।


feature-top
feature-top