केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज बालोद जिले के दौरे पर

feature-top

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज बालोद जिले के हारा ब्लॉक के ग्राम बाघमार के माझीधाम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मांझी सरकार के शहादत दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे l बता दें कि हर साल कार्यक्रम का आयोजन होता है. दोपहर 2 बजे ग्राम केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बाघमार पहुंचेंगे l पूरे देश भर से मांझी के शागिर्द बालोद पहुंचते हैं l


feature-top