छत्तीसगढ उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के धरना प्रदर्शन एवं 6 सूत्रीय मांगों का समर्थन करने पहुंचें सीपीआई नेता _ कमलेश झाड़ी

उचित मूल्य दुकान संचालक संघ की 6 मांगो को पूरा करे सरकार , सीपीआई नेताओं ने कांग्रेस को कहा धोखेबाज सत्ता पाने के लिए बोला है अनेकों झूट_सीपीआई

feature-top

बीजापुर_ विगत तीन दिनों से छत्तीसगढ उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के द्वारा अपने 6सूत्रीय जायज़ मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में धरने पर बैठे हैं। जिसका समर्थन करने सीपीआई नेता धरना स्थल पहुँचे। जहां सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूंजीवादी तानाशाही बुर्जुआ वर्ग के शासन को छत्तीस गढ़ के गरीब,मज़दूर छोटे कर्मचारी से कोई मतलब नही है इनके चिल्लाने धरना प्रदर्शन करने लड़ाई लड़ने से कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि ये पूर्णतः पूंजीवादीपरस्त पूंजीपतियों के इसारे पर काम करने वाली सरकार है आम जनता के तखलीफ से कोसों दूर हैं। साथ ही सीपीआई ने आरोप लगाया कि चुनाव में किए सारे वादे धरे के धरे रह गए एक भी वादे पूरे नही किए। कांग्रेसी सिर्फ़ भ्रष्टाचार कर पैसे कमाने में लगें है। और छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हैं। पर इनकी नीतियों को प्रदेश की जनता समझ चुकी हैं आने वाले दिनों में इन्हे सबक जरूर सिखाएगी। साथ ही सीपीआई ने आश्वस्त किया है की इन विक्रेता कर्मियों के साथ मांगे पूरे होने तक हर कदम लड़ाई पर साथ खड़े रहेगी। इस धरना स्थल पर मौजूद रहें सीपीआई के वरिष्ठ नेता कामरेड लक्ष्मीनारायण पोर्ते जी, जिला सचिव कमलेश झाड़ी, ब्रांच सचिव जेम्स कुड़ियम, जिला कमेटी के साथी, सुक्लू, रिंकू, सुरेश, मांगू आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।


feature-top
feature-top