बेचारा ब्राज़ील

लेखक - संजय दुबे

feature-top

ब्राज़ील जैसे देश को दुनियां में तीन कारणों से जाना जाता है। पहला भूमि और वन के पर्यावरणीय संतुलन के लिए, दूसरा कार्निवाल के लिए और तीसरा फुटबॉल के लिए,। माना जाता है कि ब्राज़ील वासियो के दिल मे फुटबाल धडकता है। पेले फुटबॉल के सर्वकालीन महानायक है जिन्हें फुटबॉल का जादूगर माना जाता है। पेले ने फुटबॉल खेल में ब्राज़ील को तीन बार विश्वविजेता बनाने का गौरव दिलाया हुआ है सो जब भी फीफा कप का आयोजन होता है तब मान लिया जाता है कि सबसे तगड़ा दावेदार ब्राज़ील ही है, जब तक हार नहीं जाता है। 2022 का कतर में चल रहे आयोजन में ग्रुप मैच में हारने के बाद थोड़ा सा संशय था कि ब्राज़ील कितने आगे तक जाएगा ?

ब्राज़ील1958,1962,1970, 1994, और 2002 का विजेता रहा है। पहली उम्मीद तो ये थी कि इस बार ब्राज़ील विजेता बनेगा। यदि विजेता नही भी बना तो1950 और 1998 के समान फाइनल में पहुँचेगा और न भी जीता तो उपविजेता तो बनेगा ही। फाइनल में न भी पहुँच सका तो1938, 1974, 1978 या,2014 के समान सेमीफाइनल में पहुँचने वाले चार देशों में तो शामिल होगा ही। 

सारे मिथक टूट गए जब गत आयोजन के उपविजेता क्रोशिया के गोलकीपर डोमेनिक लियाकोविक ने पेनाल्टी शूट में ब्राज़ील के शूटर्स रॉड्रियागो, मारकोस के किक को गोल पोस्ट के बाहर ही रोक लिया। इसके पलट ब्राज़ील के गोलकीपर एलिसन बेकर को क्रोशिया के शूटर्स निकोला वालसिक, ओसिस, मजेर औऱ कप्तान लुका मोडरीक ने 4 बार भेद दिया और ब्राज़ील का सफर1986,2006,2018 के समान क्वार्टर फाइनल में ही थम गया। 2022 पाँचवा अवसर है जब ब्राज़ील को अंतिम आठ से आगे जाने पर प्रतिद्वंद्वी टीम ने रोक दिया।

 पेले,रोनाल्डो,बावा, जेहरिन्हों, लियोदिनास,रिवाल्डो,रिवीलिंयो, कारेका,बबेतो जैसे महान खिलाड़ियों की श्रृंखला में नेमार अपना नाम नही लिखा पाए ये नेमार के लिए व्यक्तिगत क्षति है।इस बार के कतर फीफा आयोजन में ब्राज़ील के खिलाड़ियों का दंभी व्यवहार चर्चा में था वैसे भी नेमार इस प्रकार के व्यवहार के लिए 2018 के आयोजन में कुख्यात हुए थे।

2022 के कतर फ़ीफ़ाकप मोडरीक लुका की क्रोशिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी है जिसे 14 दिसम्बर 2022 को मेसी की अर्जेंटीना टीम से सेमीफाइनल में भिड़ना है। ये जान लेना भी जरूरी है कि क्रोशिया 2018 फीफा कप का उपविजेता रहा है। 2018 के ग्रुप मैच में अर्जेंटीना को भी 3-0 से हरा चुका है। मेसी को लुका से सम्हल कर रहने की जरूरत है।


feature-top