जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, बीजापुर में बाल संरक्षण, बाल-विवाह रोकथाम,बालिका शिक्षा का महत्व एंव किशोर सशक्तीकरण पर हुआ उन्मुखीकरण

feature-top

बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार लुपेंद्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, बीजापुर में बाल संरक्षण एंव किशोर सशक्तिकरण, बाल-विवाह रोकथाम,बालश्रम, बाल यौन शोषण,बाल तस्करी,बच्चो के साथ मारपीट करना, बाल अपहरण, बच्चो को भिक्षावृती मे धकेलना या भिक्षावृती करवाना, बच्चो को शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिऐ प्रेरित करना,शाला त्यागी बच्चे से संबंधित मुद्दों पर जिला समन्वयक सी-3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा उन्मुखीकरण किया गया। साथ ही चिल्ड्रन इन इंडिया के जिला समन्वयक के.जी.प्रवीण द्वारा 0 से 6 वर्ष आयु के दिव्यांग बच्चों में पाये जाने वाले 6 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में विस्तार से जानकारी दि गई और आव्हान किया गया की यदि ऐसे बच्चे आपके क्षेत्र मे मिलने पर तत्काल संपर्क करे ताकी उनका सही इलाज किया जा सके। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए स्कूल के प्राचार्य अखिल दीप सोनी , जिला संसाधन समूह सदस्य. शंकर लाटकर और छात्राएं उपस्थित थे। उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों ने प्रयास किये।


feature-top
feature-top
feature-top