जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर का बेदरे के विद्यालयों मे आकस्मिक निरिक्षण

feature-top

बीजापुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी आर बघेल द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालक शाला, एवं पोटा केबिन बेदरे का अचानक निरिक्षण किया गया एवं प्राचार्य बेदरे, समस्त शिक्षकों एवं आश्रम अधीक्षक को पठन-पाठन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, सबसे पहले सभी शिक्षकों से बातचीत की गयी फिर उपस्थित बच्चो का लर्निंग लेवल चेक किया गया, और सभी बच्चो एवं शिक्षकों को लर्निंग लेवल बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन किया गया। श्री बघेल ने बताया की केवल शिक्षा ही हमें बेहतर जीवन प्रदान कर सकता हैँ, इस कारण पढ़ाई करने की आवश्यक हैँ, एवं बोर्ड क्लास के बच्चो को बताया की एग्जाम के पहले हमें तनाव मुक्त रहना हैँ, तनाव मुक्त रहने का फार्मूला उन्होंने समय मैंनेजमेंट को बताया जैसे भोजन करना हैँ एवं शारीरिक व्ययाम भी अति आवश्यक हैँ।श्री बघेल ने विद्यालय के बच्चो से चर्चा कर उनकी मांग एवं समस्या से अवगत हुए और जल्द से जल्द समाधान का आश्वाशन प्रदान किया गया।


feature-top
feature-top
feature-top