मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणाएं

feature-top

 शहीद वीरनारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों हेतु 5.6 करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा।

 ग्राम सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिये 2.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति।

 सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति।

 सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।

 टुण्डरा के हाईस्कूल के नये भवन का होगा निर्माण।

 गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाएगा। 

 सोनाखान में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा।

 जिले के भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाया जाएगा।

 क्षेत्र के 44 गांवों के लिए वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा।

 गिरौदपुरी, राजादेवरी से बया पहुँच मार्ग पुल-पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।

 चरींदा (बया) से बार होते हुए तुरतुरिया पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।

 सलिहा से कुशगढ़ विजयमाल होते हुए सांकरा पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।

 गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) खोला जाएगा।

सरसींवा

 सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा। 

 सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा। 

 सरसींवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा। 

बिलाईगढ़

 बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा। 

 बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर की जाएगी। 

 बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने के लिए पुलिया निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति।

 पुरगांव में साहू समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति।

 मुख्यमंत्री ने ग्राम चांदन, देवरी सोनाखान क्षेत्र में अघरिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने धनशीर में कंवर समाज सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने चौहान समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।

 खैरवार समाज को रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा।

 मुख्यमंत्री ने गिरौदपुरी में पटेल मरार समाज के सामाजिक भवन के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।

 गोंड समाज प्रमुख ने सामुदायिक भवन के लिए मुख्यमंत्री ने इसके लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने संवरा समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने वैष्णव समाज के भवन के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने बिलाईगढ़ में अघरिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भटगांव में उपपंजीयक कार्यालय खोलने की घोषणा की।


feature-top