फीफा कप और नंबर 10 की जर्सी
लेखक- संजय दुबे
अंक गणित के हिसाब से दो अंकों की सबसे छोटी संख्या 10 है जिसे दहाई के नाम से भी जाना जाता है। विश्वकप फुटबॉल की शुरुआत 1930 से आरंभ होकर 2022 तक 22 संस्करण पार कर चुकी है। 92 साल के सफर में टीम को पहचानने के लिए यूनिफॉर्म तो 1930 से पहना जाने लगा था। जब यूनिफॉर्म में नंबर लगाने का समय आया( संभवतः 1950) तब खिलाड़ियों में 1 नंबर सामान्यतः गोलकीपर के लिए होता था। इसके बाद बढ़ते क्रम में बैक, मिडफील्डर और फारवर्ड को नंबर बट जाते थे। 7,8 और 9 नंबर फॉरवर्ड खिलाड़ियों के यूनिफॉर्म में लगते थे।1958 में ब्राज़ील की टीम में पेले का चयन हुआ वे नियमित खिलाड़ी के स्थान पर आए तो उनके लिए 10 नंबर की जर्सी बनी । पेले 1958 में ब्राज़ील के विश्वविजेता बनने में सूत्राधार रहे। अगले तीन में से दो विश्वकप ब्राज़ील 1962,1970 में जीता तो भी पेले ही 10 नम्बर की यूनिफॉर्म पहने हुए थे। आगे के सालो में 10 नंबर का यूनिफॉर्म हर देश के उस खिलाड़ी को मिलने लगा जो अत्यंत प्रतिभावान खिलाड़ी रहा हो।
ये माना जाने लगा कि जिस खिलाड़ी ने 10 नंबर का यूनिफॉर्म पहना है वह उस टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है ।प्रतिद्वंद्वी टीम 10 नंबर पर नज़र रखती लेकिन 10 नंबर के यूनिफॉर्म में शायद पेले की खूबी समा जाती। इस 10 नंबर के खिलाड़ी के कारण उनके देश की टीम चाहे लीग हो या नॉक आउट , क्वार्टर फाइनल हो सेमीफाइनल या फाइनल में रोमांच बढ़ते जाता है। 2022 का फाइनल तो 10 नंबर का यूनिफॉर्म पहने अर्जेंटीना के लिओने मैसी औऱ फ्रांस के कैलियन एम्बापे के बीच का ही फाइनल हो गया था। दोनो ने 120 मिनट के खेल में 6 में से 5 गोल किये। एम्बापे ने तो हैट्रिक ही लगा दी।
10 नंबर के यूनिफॉर्म पहनने वाले 3 कप्तानों ने अपनी टीम को विश्वजेता बनाया है। 1986 मेंअर्जेंटीना के कप्तान माराडोना, 1990 में जर्मनी के कप्तान लोथार मैथ्यूस और 2022 में अर्जेंटीना के कप्तान लिओने मैसी 10 नंबर की यूनिफॉर्म पहने हुए थे।
पिछले 5 विश्वकप फीफा आयोजन में गोल्डन बॉल जीतने वाले खिलाड़ी 10 नंबर का यूनिफॉर्म पहनने वाले है। जिडाने जिडान(फ्रांस)2006,डियागो फारलेन(उरुग्वे)2010, लिओने मैसी(अर्जेंटीना)2014 औऱ 2022, लुका मोडरिक(क्रोशिया)2018 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गोल्डन बॉल जीते। ये सभी 10 नंबर का यूनिफॉर्म पहनते है।
4 खिलाडी जिन्होंने एक आयोजन में सबसे अधिक गोल किये उन्हें गोल्डन बूट मिलता है। मारियो कैम्पस(अर्जेंटीना), गैरी लिनेकर(इंग्लैंड),हैरी केन(इंग्लैंड)2018 औऱ केलियन एम्बापे(फ्रांस)2022 के यूनिफॉर्म में 10 नंबर लगा हुआ था।
विश्व के नामवर खिलाड़ियों में जो 10 नंबर का यूनिफॉर्म पहनते थे उनमें प्लातिनी( फ्रांस), रॉबर्ट बाज़ियो( जर्मनी) पुकास(पोलैंड) का नाम भी जुड़ता है।
आनेवाले सालो में 10 नम्बर किस खिलाड़ी को विश्व पटल में स्थापित करता है इसके लिए 2026 तक इंतजार करना होगा।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS