राजद के मनोज झा ने पीयूष गोयल से माफी की मांग करी

feature-top

राजद सांसद मनोज झा ने संसद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की बिहार संबंधी टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की। झा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर राज्य को "नीचा दिखाने" के लिए गोयल से माफी मांगने की मांग की और बयान को "अभिजात्यता की बू" कहा। गोयल ने कथित तौर पर कहा था कि अगर चीजें उनकी मर्जी के मुताबिक होंगी तो पूरा देश बिहार जैसा हो जाएगा l


feature-top