डेविड वार्नर बने 100 टेस्ट खेलनेवाले 72 वे खिलाड़ी

लेखक- संजय दुबे

feature-top

क्रिकेट खेल में 100 याने शतक का अपना महत्व है। कोई भी बल्लेबाज तीन अंकों तक पहुँचता है तो चर्चे में आ जाता है। ऐसे खिलाड़ी को प्रतिभावान खिलाड़ी मान लिया जाता है लेकिन क्रिकेट में 100 का दूसरा बड़ा महत्व है वह है अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलना। 15 मार्च 1877 से अब तक 145 साल के इतिहास में पहले पहल तो केवल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही टेस्ट खेला करते थे। विश्व मे केवल 12 देश ही टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है। 1947 के पहले के अविभाजित भारत के विभाजन के बाद इसी के 3हिस्से अलग अलग देश के रूप में खेल रहे है। आयरलैंड और अफगानिस्तान नए नवेले देश है। टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या इस प्रकार है:-इंग्लैंड(710) ऑस्ट्रेलिया(464) द. अफ्रीका(354) वेस्टइंडीज(332) भारत(303) न्यूज़ीलैंड(283) पाकिस्तान(253) श्रीलंका(162) ज़िम्बाब्वे(120) बांग्लादेश(101) अफगानिस्तान(24)और आयरलैंड के तरफ से 17 खिलाड़ी टेस्ट खेले है। इस प्रकार कुल 3123 खिलाड़ी टेस्ट खेले है। इतने खिलाड़ियों में केवल 72 खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने टेस्ट के शतकीय संख्या को छूने में सफलता हासिल की है याने केवल 2.6 फीसदी खिलाड़ी ये गौरव प्राप्त किये है। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के कॉलिन काऊंड्रे ने सबसे पहले 100 टेस्ट खेलने के कीर्तिमान को छुआ था।टेस्ट शुरू होने के 91 साल बाद किसी खिलाड़ी ने 100 टेस्ट खेला था वो कॉलिन काउंड्रे थे। उन्होंने अपने 100वे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी लगाया था। 1968 के बाद के अगले 54 साल में 71 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट खेलने का रिकार्ड बनाया। इतने अधिक टेस्ट खेलने के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन सहित फिटनेस बनाये रखने की जरूरत होती है। इस मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम आश्चर्य के रूप में लिया जा सकता है जिन्होंने 200 टेस्ट खेलने का अनोखा रिकार्ड बनाया है। शुक्र है तेंदुलकर भारत मे जन्मे तो 200 टेस्ट खेल लिए अगर वे किसी और देश के होते तो कमजोर प्रदर्शन के कारण 170 वे टेस्ट में बाहर हो जाते। 100 टेस्ट खेलने वालों में इंग्लैंड के 710 खिलाड़ियों में से केवल 15 ही 100 या इससे अधिक टेस्ट खेले है। कॉलिन काऊंड्रे,(114) ज्योफ बायकॉट,(108), डेविड गावर(117) इयान बाथम(102) ग्राहम गूच,(118)एलेक स्टीवर्ट(113), माइकल आर्थटन(115) ग्राहम थोर्पे(100),एंड्रयू स्ट्रास,(100) केविन पीटरसन,(104) एलेस्टेयर कुक,(161) इयान बेल,(118) जेम्स एंडरसन,(174 )स्टुवर्ड ब्राड(159) और जो रुट(123) ने इंग्लैंड की तरफ से 100 से अधिक टेस्ट खेले है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 464 खिलाड़ी टेस्ट खेले है। जिनमे से 14 खिलाड़ी टेस्ट का शतक लगाया है।डेविड वार्नर , ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 13 वे खिलाड़ी है। उनके अलावा एलन बॉर्डर(156),डेविड बून(107),स्टीव वाग(168),इयान हिली(119), मार्क टेलर(104), मार्क वाग(128), ग्लेन मैकग्रा(124), रिकी पॉन्टिंग(168), शेन वार्न(145) जस्टिन लेंगर(105), मैथ्यू हेडन(103) माइकल क्लार्क(115) नाथन लेयांन(112) ने टेस्ट का सैकड़ा पूरा किया है। भारत की तरफ से 303 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक टेस्ट खेले है। सुनील गावस्कर(156), दिलीप वेंगसरकर(116) कपिलदेव(131) अनिल कुंबले(132) राहुल द्रविड़(164) सौरव गांगुली(113) वी वी एस लक्ष्मन(134) वीरेंद्र सहवाग(104) हरभजन सिंह(103) इशांत शर्मा(104) और विराट कोहली(104) शतक टेस्ट वीर है। वेस्टइंडीज की तरफ से 382 में से 9 खिलाड़ी 100 से अधिक टेस्ट खेले है। क्लाइव लॉयड(119),विव रिचर्ड्स(121), गार्डन ग्रिनीच(108) डेसमंस हेंस(116), कोर्टनी वाल्स(132) कार्ल हूपर(102), ब्रायन लारा(131), शिवनारायण चंद्रपाल(164) और क्रिस गेल (103) टेस्ट का हंड्रेड पूरा करने वाले है। द. अफ्रीका के354 में से 8 खिलाड़ी 100 से अधिक टेस्ट खेले है।गेरी क्रिस्टन(101),जेक कालिस(166), शान पोलाक(108), मार्क बाउचर(147), मखाया नतिनी(101), ग्रीन स्मिथ(117), ए बी डिविलियर्स(114), हासिम अमला(124) का नाम टेस्ट का शतक पूरा करने वालो में है। श्रीलंका से टेस्ट खेलने वाले 162 खिलाड़ियों में 6 खिलाड़ी 100 से अधिक टेस्ट खेलने का गौरव पाया है। सनत जयसूर्या(110), मुरलीधरन(133), चामिंडा वास(111), महिला जयवर्धने(149), कुमार मैथ्यूस(134) एंजेलो मैथ्यूज(100) ने 100 से अधिक टेस्ट खेले है। पाकिस्तान के 253 खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक टेस्ट खेले है। जावेद मियांदाद(124), सलीम मलिक(103),वसीम अकरम(145), इंजमाम उल हक(120) यूनिस खान(118) का नाम 100 टेस्ट खेलने वालों में शुमार है। न्यूज़ीलैंड के283 में से 4खिलाड़ियों ने 100 से अधिक टेस्ट खेले है। इनके नाम स्टीफन फ्लेमिंग(111), ब्रायन मैकुलम(101), रॉस टेलर(112) डेनियल विटोरी(113) है। क्रिकेट को बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है। 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची देखे तो अधिकांश खिलाड़ी ओपनर्स है। 100 से अधिक टेस्ट खेलने वालों में 56 बल्लेबाज़ है। केवल 16 गेंदबाज ही 100 से अधिक टेस्ट खेले है। इंग्लैंड के इयान बाथम100 टेस्ट खेलने वाले पहले ऑलराउंडर थे उनके बाद जेम्स एण्डरसन दूसरे गेंदबाज है। भारत से कपिलदेव,हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्ग्राथ, शेन वार्न ऒर नाथन लेयान, श्रीलंका से मुरलीधरन, चामिंडा वास, द. अफ्रीका से शान पोलक, मखाया नातिनि, वेस्टइंडीज से कोर्टनी वाल्श, पाकिस्तान से वसीम अकरम और न्यूजीलैंड से डेनियल विटोरी ने गेंदबाज के रूप में 100 से अधिक टेस्ट खेले है। सबसे विशेष बात ये है कि 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी अपने देश के कप्तान रहे है। इंग्लैंड के ग्राहम थोर्पे,जेम्स एंडरसन, इयान बेल, ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लेंगर, मैथ्यू हेडन, नाथन लेयान, शेन वार्न,भारत के लक्ष्मण, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, श्रीलंका के मुरलीधरन और चामिंडा वास, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस, और द अफ्रीका के नताया माखिनी ही कप्तानी नही कर सके । 100 टेस्ट खेलने वालों में ऑस्ट्रेलिया स्टीव वा और मार्क वा 100 -100 टेस्ट खेलने वाले जुड़वा भाई है। ऐसा किसी और देश के खिलाड़ी नही कर पाए है


feature-top