मुख्यमंत्री द्वारा बेमेतरा विधानसभा के ग्राम देवरबीजा में की गई घोषणाएं

feature-top

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बेमेतरा विधानसभा के ग्राम देवरबीजा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाएं-

 ग्राम पंचायत देवरबीजा को नवीन उप-तहसील बनाने की घोषणा।

 ग्राम पंचायत देवरबीजा में सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन (टाउनहॉल) निर्माण की घोषणा।

 ग्राम हरदी से लाटा तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा।

 शासकीय हाईस्कूल परपोड़ा का हायर सेकेंडरी में उन्नयन। 

 केशडबरी में धान खरीदी उप-केंद्र स्थापना की घोषणा।

 ग्राम सल्धा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा स्थापना की घोषणा।

 शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया एम का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन।

 ग्राम पंचातय घोटमर्रा में उप स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा।

 ग्राम सल्धा में शिवनाथ नदी में तटबंध निर्माण की घोषणा।


feature-top