पारसनाथ पहाड़ी विवाद के बीच झारखंड के आदिवासी 30 जनवरी को एक दिन का उपवास रखेंगे

feature-top

आदिवासी 30 जनवरी को झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातु में एक दिन का उपवास करेंगे, आदिवासी आइकन बिरसा मुंडा की जन्मस्थली, पारसनाथ पहाड़ियों को "बचाने" के उनके आंदोलन के बीच। झारखंड बचाओ मोर्चा के एक सदस्य ने कहा, ''मरंग बुरु' (पारसनाथ) झारखंड के आदिवासियों का जन्मसिद्ध अधिकार है।'' जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पहाड़ियों में स्थित है।


feature-top