गाय के गोबर से बने घर परमाणु विकिरण से प्रभावित नहीं होते: गुजरात कोर्ट

feature-top

नवंबर 2022 में गुजरात जिला सत्र अदालत के एक न्यायाधीश ने कहा था कि गायों की रक्षा करने की आवश्यकता है क्योंकि "विज्ञान ने साबित कर दिया है कि गाय के गोबर से बने घर परमाणु विकिरण से अप्रभावित रहते हैं"। जज समीर व्यास ने इसी क्रम में कहा, "जिस दिन गाय के खून की एक बूंद भी धरती पर नहीं गिरेगी, उस दिन धरती की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।"


feature-top