छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन

feature-top

छत्तीसगढ़ लोक साहित्य के दूसरे सत्र के अध्यक्ष श्री रामेश्वर वैष्णव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री रूपेश तिवारी ने "ए ग जवईया सुन तोर ठहराव कहा हे,शहरिया चकाचौंध म तोर गांव कहा हे" जैसे कविता से शमा बांधा।

बंटी छत्तीसगढ़िया ने" बेटी सुख के आंखी, ऊही दिया उही बाती, तीपत तेल न झन डार ग,बेटी ल पेट म झन मार ग" से अपनी कविता प्रारंभ किया।

सुश्री जयमती कश्यप ने हल्बी और

श्री नरेंद्र पाढ़ी ने शादरी एवं भतरी में अपनी कविता का वाचन किया।


feature-top