निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ फिर होगा दिल्ली में दंगल

feature-top

सरकार द्वारा निरस्त किये जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों द्वारा गठित सयुंक्त किसान मोर्चा ने 20 मार्च से फिर अपनी मागो के लिए आंदोलन करने का फैसला किया । आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा या नहीं ये अभी तक तय नहीं किया गया है। कुरुक्षेत्र में आयोजित एसकेएम नेता की बैठक में किसानो ने आंदोलन करने का फैसला लिया । किसानो की प्रमुख मांगे पूर्ण ऋण माफ़ी,एमएसपी की गेरंटी एवं आंदोलन के दौरान मारे गए किसानो के परिवार को मुआवजा दिलवाने की है।
 


feature-top