- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- रायपुर पुलिस की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के सप्लायरों पर बड़ी कार्यवाही
रायपुर पुलिस की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के सप्लायरों पर बड़ी कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिनांक 11.10.2022 को थाना आजाद चैक पुलिस की टीम द्वारा थाना आजाद चैक क्षेत्र में आरोपी क्रमशः कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की, जे. भास्कर राव, रविन्द्र गोयल, मुकेश कुमार साहू, मोहम्मद हसन एवं साहिल हसन निवासी रायपुर को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से 1,57,400 नग स्पास्मों, 41,720 नग अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त आई 20 क्रमांक सी जी 04 के जे 8707, बुलेट क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438 एवं एवेंजर क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316 जुमला कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 306/22 धारा 22बी, 22सी, 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त टेबलेट को जबलपुर (म.प्र.) निवासी आकाश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति से लाना बताया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चैक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी आकाश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसका जबलपुर में मां नर्मदा फार्मा के नाम से मेडिकल फर्म है जिसमंे वह दवाईयों की खरीदी-बिक्री करता है।
आरोपी आकाश विश्वकर्मा द्वारा स्पासमो एवं अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को अवैध तरीके से गिरफ्तार आरोपियों के पास बिक्री व सप्लाई करना स्वीकार करने के साथ-साथ उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को We Care Health Care नामक कम्पनी का मालिक गांधीनगर गुजरात निवासी विरल मुकेश भाई पटेल से प्राप्त करना बताया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल के निर्देशन में थाना आजाद चैक पुलिस एवं औषधीय विभाग की संयुक्त टीम को गुजरात रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गुजरात पहुंच कर कैम्प कर जानकारी एकत्र किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई की विरल मुकेश भाई पटेल का We Care का आॅफिस मेहशाणा गुजरात में स्थित है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विरल मुकेश भाई पटेल के मेहशाणा गुजरात स्थित We Care के आॅफिस में जाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान आॅफिस बंद पाया गया तथा आस-पास से जानकारी प्राप्त हुई की उक्त आॅफिस हमेशा से ही बंद रहा है किन्तु आॅफिस हमेशा बंद होने के बावजूद भी विरल मुकेश भाई पटेल ने आरोपी आकाश विश्वकर्मा से षडयंत्र कर अपना 80 प्रतिशत माल आरोपी आकाश विश्वकर्मा को लगातार सप्लाई करता रहा, जिसके पश्चात् आरोपी आकाश विश्वकर्मा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेेबलेट स्पास्मों एवं अल्प्राजोलम का गैरकानूनी तरीके से व्यापार करता था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विरल मुकेश भाई पटेल की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के गैरकानूनी व्यापार/सप्लाई में संलिप्तता पाये जाने पर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है तथा पृथक से धारा 29 नारकोटिक्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS