भाजपा शासनकाल में कई हत्याएं हुई तो क्या वह भी टारगेट किलिंग थी : कवासी लखमा

feature-top

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज अपने इंटरव्यूव में कहा की "नक्सली मारते समय नहीं देखते कि वो जिसे मार रहे है वो भाजपा के हैं कि कांग्रेस के,भाजपा शासनकाल में भी कई लोग मारे गए थे , क्या वह भी टारगेट किलिंग थी ,गोली से नक्सलवाद कभी खत्म  नहीं होगा हमारी सरकार ने नक्सलियों के साथ बंदूक से लड़ाई नहीं की हमने विकास, सुरक्षा और शांति को अपना हथियार बनाया। 


feature-top