अमेरिका : कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोया शख्स, परजीवी ने खा ली आंख

feature-top

माइक नाम के एक 21 वर्षीय व्यक्ति ने एक दुर्लभ मांस खाने वाले परजीवी के कारण अपनी एक आंख की रोशनी खो दी, जो अमेरिका में अपने कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सोने के बाद विकसित हुआ था। परजीवी, एसेंथामोएबा केराटाइटिस, उसकी दाहिनी आंख को खा लिया l माइक ने दो सर्जरी कराने के बाद कहा, "यह बेहद दर्दनाक है...न केवल मैं काम नहीं कर सकता, बल्कि मैं बाहर भी नहीं जा सकता।"


feature-top