ED का छापा कांग्रेस के महाधिवेशन से ध्यान भटकाने का प्रयास है : भूपेश बघेल

feature-top

ED ने आज रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओ के घर छापा मारा जिसपर  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED के छापे को रायपुर में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन की तैयारियों को रोकने के लिए भाजपा का प्रयास बताते हुए ट्वीट किया की " छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष  और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है, चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है, तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते"। 


feature-top