महाअधिवेशन के नाम पर कैश पिक-अप सेवा चला रही कांग्रेस : रमन सिंह

feature-top

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज कांग्रेस के महाअधिवेशन को कैश पिक-अप सेवा बताया और कहा की " जब भी बघेल की चोरी पकड़ी जाती है, तो कांग्रेस रोना-धोना शुरू कर देती है मुख्यमंत्री कब तक पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की तिजोरी भरने के लिए छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूटते रहेंगे"।
 


feature-top