1 रन की कीमत हम जानते है स्ट्रोक्स बाबू
लेखक- संजय दुबे
आजकल क्रिकेट की अधिकता के चलते कई बार लगता है कि क्रिकेट ही क्रिकेट क्यूँ! लेकिन जब कभी रोमांच को सिर चढ़ कर बोलते देखो तो लगता है कि क्रिकेट ही बेहतर है। क्रिकेट को games of indinate याने अनिश्चितता का खेल माना जाता है साथ ही games of genius याने बुद्धिमानी का भी खेल कहा जाता है। दोनो वाक्यों का मिश्रण इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीचवेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में देखने को मिला। ये मैच रोमांच के श्रेष्ठतम दौर का मैच कहा जा सकता है।146 साल के इतिहास में खेले गए 2496 टेस्ट में दूसरी बार ऐसा हुआ जब जीत और हार के बीच केवल 1 रन का फासला था। क्रिकेट के इतिहास में जहां रिची रिचर्डसन(वेस्टइंडीज) और टीम साऊदी( न्यूज़ीलैंड) दो कप्तान जिंदगी भर 1 रन की जीत का जश्न मनाते रहेंगे वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलन बॉर्डर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स के जेहन में 1 रन से हार का मलाल रहेगा।
1902 में ही सबसे कम 3 रन से हारने जीतने का रिकार्ड बन गया था जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसमे सुधार हुआ 1993 में जब वेस्टइंडीज ने एडिलेड में 1 रन से ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था।
एडिलेड टेस्ट में कोर्टनी एम्ब्रोस मैच के हीरो रहे थे जिन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। वेलिंगटन टेस्ट में नेल वागनर ने जादू दिखाया सबसे बड़ी बात ये थी कि न्यूज़ीलैंड फॉलोऑन का सामना कर रहा था। ये भी टेस्ट इतिहास में 4 था अवसर था जब फॉलोऑन खेलने वाली टीम को जीतने का अवसर मिला
1894 औऱ 1981 में इंग्लैंड ने ये उपलब्धि अपने नाम किया था। दोनो अवसरों में हारने वाली टीम आस्ट्रेलिया ही थी। भारत ने भी 2001 में कोलकाता में फॉलोऑन के बाद दबाव बनाकर ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था। ये मैच वीवीएस लक्ष्मण और(281) राहुल द्राविड़(180) के बीच 376 रन की भागीदारी का मैच माना गया था। इनके अलावा हरभजन सिंह की गेंदबाजी ने कहर भी ढाया था। अब न्यूज़ीलैंड भी फॉलोऑन के बाद जीतने वाला तीसरा देश बन गया है।
क्रिकेट के पिच की लंबाई 22.56 मीटर होती है इसमे दोनो छोर पर 1.22 मीटर के अंतर पर क्रीज़ और स्टंप होता है याने 1 रन दौड़ने के लिए दोनो बल्लेबाजों को 20.12 मीटर का फासला तय करना होता है।। न्यूज़ीलैंड के नेल वागनर ने जेम्स एंडरसन को मौका ही नही दिया कि वे 20.12 मीटर की दूरी तय कर पाते। न्यूज़ीलैंड के कप्तान टीम साऊदी कह सकते है कि 1 रन की कीमत तुम क्या जाने स्ट्रोक्स बाबू।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS