- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- रायपुर पुलिस द्वारा साईबर अपराधों पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर पुलिस द्वारा साईबर अपराधों पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार दिनांक 18.03.2023 से 20.03.2023 तक पुलिस लाईन रायपुर स्थित पुलिस ट्रांजिस्ट मेस के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को साईबर संबंधी अपराधों के विवेचना में दक्ष करने हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजित किया गया था।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में साईबर विशेषज्ञ श्री गोविंद राय, मुम्बई द्वारा रायपुर पुलिस के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थानों एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को साईबर संबंधी अपराधों की विवेचना में अद्यतन तकनीकी से संबंधित जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के साईबर अपराध जैसे फाईनेंशियल फ्रॉड, साईबर बुलिंग, फर्जी कॉल सेंटर, डाटा चोरी, हैकिंग एवं सेक्सर्टोशन संबंधी अपराधों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए इन साईबर अपराधों के विवेचना कर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने हेतु की जाने वाली कार्यवाही तथा सी.डी.आर., आई.पी.डी.आर, तरीका वारदात, लोकेशन एनालिसिस आदि के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गई। इसके साथ ही वेब-साईटों के संबंध में विभिन्न प्रकार के कई महत्वपूर्ण जानकारियां व टिप्स भी दी गई। आरोपियों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे व्हाट्सएप, टेलीग्रामएप्स, व्ही.ओ.आई.पी. कॉल जैसे विभिन्न इंटरनेट कॉलिंग को टेªस करना पुलिस हेतु महत्वपूर्ण चुनौती है, जिससे संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी साझा की गई जिससे थानों के विवेचना अधिकारियों द्वारा वर्तमान में जो भी साईबर संबंधी अपराध घटित हो रहे है उनमें अज्ञात आरोपियों की पहचान कर प्रभावी कार्यवाही करने तथा फाईनेंशियल फ्रॉड वाले प्रकरणों में पीड़ितों के खातों से उडायें गये पैसों को होल्ड कराने व उन्हें वापस प्रदान कराया जा सके इस संबंध में भी गहन प्रशिक्षण व विचार विमर्श किये गये।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य थानों में कार्यरत् अधिकारियों/कर्मचारियों को साईबर अपराधों की विवेचना में दक्ष करना रहा ताकि यदि कोई व्यक्ति साईबर अपराधों का शिकार होता है तो वह अपने नजदीकी/संबंधित थाना में जाकर मदद/सहायता प्राप्त कर सकें तथा थानों द्वारा पीड़ित को साईबर सेल न भेजकर थानों में ही उनका हर संभव मदद किया जा सके, जिससे पीड़ितों को भटकना न पड़े एवं उन्हें त्वरित राहत दिया जा सके।
रायपुर पुलिस इस प्रकार के प्रशिक्षण मॉड्यूल्स के माध्यम से अपने पुलिस अधिकारियों व विवेचकों को साईबर संबंधी चुनौती से पूर्ण सक्षमता व दक्षता से निपटने हेतु स्वयं को तैयार करने हेतु लगातार प्रयास कर रहीं है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS