माल्या की एयरलाइन को नकदी संकट, लेकिन खरीदी गई विदेशो में प्रॉपर्टी : CBI

feature-top

सीबीआई ने कहा कि विजय माल्या ने ब्रिटेन भागने से पहले 2015-16 के दौरान इंग्लैंड और फ्रांस में ₹330 करोड़ की संपत्ति अर्जित की थी। माल्या ने संपत्तियों का अधिग्रहण तब किया जब उनकी किंगफिशर एयरलाइंस नकदी की कमी का सामना कर रही थी और बैंक उनके द्वारा चुकाए गए ऋणों की वसूली नहीं कर सके। सीबीआई ₹900 करोड़ से अधिक की आईडीबीआई बैंक-किंगफिशर एयरलाइंस ऋण धोखाधड़ी की जांच कर रही है।


feature-top