बिना 'मेहरम' के हज के लिए पहली बार 4,000 भारतीय महिलाओं ने किया आवेदन

feature-top

भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 4,000 से अधिक महिलाओं ने सऊदी अरब के मक्का में बिना 'मेहरम' (पुरुष रक्त रिश्तेदार) के हज यात्रा पर जाने के लिए पहली बार आवेदन किया है। यह कदम देश की सरकार द्वारा घोषणा किए जाने के महीनों बाद आया है कि अब दुनिया के किसी भी हिस्से से महिला तीर्थयात्री के साथ 'मेहरम' की आवश्यकता नहीं है।


feature-top