दो दिवसीय साहित्योत्सव ‘शब्दपाखी’ का आयोजन

feature-top

श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय के बुक क्लब ‘गुफ़्तगू’ एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय साहित्योत्सव ‘शब्दपाखी’ का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया था। प्राचार्या प्रोफसर साधना शर्मा के संरक्षण में आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य साहित्य, कला, समाज, सिनेमा, रंगमंच आदि को मिलाकर एक बहुआयामी पटल से छात्राओं को परिचित कराया जा सके। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की संस्कृत विभाग के प्रोफेसर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की शासी निकाय इकाई के कोषाध्यक्ष ओम नाथ बिमली एवं सत्र की अध्यक्षता के लिए पूर्व कुलपति प्रो गिरीश्वर मिश्र जी उपस्थित रहे। इसके बाद यह कार्यक्रम अनेक सत्रों में समांतर रूप से चलता रहा जहाँ पर “भाषा की शक्ति और शक्ति की भाषा”, “रिफ्लेक्शंस फ्रॉम द पॉलिटी एंड सोसाइटी”, "संस्कृत एवं भारतीय भाषाएँ", “ वर्चुअल इंगेजमेंट: द पावर ऑफ़ योर वॉइस”, “मार्जिनलिज़्ड नैरेटिवज”, “फेमिनिस्म इन फिक्शन एंड नॉन फिक्शन” “भारतीय ज्ञान परम्परा/गुरु-शिष्य परम्परा” इत्यादि जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इन चर्चाओं में प्रख्यात लेखिका नासिरा शर्मा, पत्रकार व लेखक प्रियदर्शन, अकू श्रीवास्तव, चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह, प्रो रंजन त्रिपाठी, प्रो श्योराज सिंह, स्वाति पाल, नितीन ठाकुर, बी रोलवेट, प्रोफेसर अलेक्जेंडर, अंजुम शर्मा, घनश्याम कच्छावा, प्रोफेसर रेखा सक्सेना, डॉ संजीव चोपड़ा, रजनीश गर्ग, डॉ सुभद्रा देसाई, प्रो सुनील कुमार व अन्य क्षेत्र विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इसके साथ ही छात्राओं के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता, छात्रों की थिएटर सोसाइटी नवरंग द्वारा नाटक का मंचन, छात्रों की डांस सोसाइटी थिरकन द्वारा सांस्कृतिक का आयोजन व आमंत्रित प्रसिद्ध कवियों के साथ कवि सम्मेलन भी हुआ। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो चंदन कुमार, अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल व प्रो गिरीश्वर मिश्र उपस्थित रहे। समापन सत्र के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो साधना शर्मा ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पूरी टीम को देते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ चयनिका उनियाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त अतिथियों, क्रायक्रम के सह संयोजक डॉ वीरेंदर कुमार व डॉ सुप्रिया सिन्हा, आई क्यू ए सी की संयोजिका शुभा सिन्हा, बुक क्लब ‘गुफ़्तगू’ के सदस्य डॉ शिवानी, डॉ आमना, मनप्रीत कौर तथा कार्यक्रम से जुड़े सभी अध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों को साधुवाद दिया।


feature-top