15 साल में बस्तर पे ध्यान दिया होता तो भाजपा की दुर्गति नहीं होती : ओम माथुर के बस्तर दौरे पर मोहन मरकाम

feature-top

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर मोहन मरकाम ने कहा "बस्तर के रास्ते ही छत्तीसगढ़ में सत्ता तक पहुंचा जाता है। भाजपा को बस्तर से 12 सीटें गवानी पड़ी थी ,15 साल सरकार में रहने के बाद बस्तर में ध्यान दिया होता तो उनकी यह दुर्गति नहीं होती। बीजेपी कितनी भी समीक्षा कर ले, उनका दांव नहीं चलने वाला है।


feature-top