प्रदेश के पांच रिसार्ट में खुलेंगे बार ,राज्य सरकार ने दी अनुमति

feature-top

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने  अपने रिसार्ट में पर्यटकों की मांग पर अलग से बार बनाने का प्रस्ताव तैयार किया, जिसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है। दंडामी लग्जरी रिसार्ट , कोईनार हाइवे ट्रीट , शैला टूरिस्ट रिसार्ट, हरेली इको रिसार्ट और बैगा एथनिक रिसार्ट  में बार खोलने के लिए विभाग की तरफ से गाइडलाइन तैयार की जा रही है, जिसमे  बार में पयर्टकों को किस तरह की सुविधाएं देनी इसके बारे में बताया जाएगा ।


feature-top