मुख्यमंत्री बघेल से गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल द्वारा 27 एवं 28 अप्रैल को मेला मैदान कबीरधाम में आयोजित गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। 

 

कार्यक्रम का आयोजन गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति तथा गोंडवाना संघ-छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा आदि राज्यों के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के पदाधिकारी सर्वश्री चंद्रभान नेताम, सिया मंडावी, गजानंद नुरेटी, गोकर्ण कुंजाम, पंचू नेताम आदि उपस्थित थे।


feature-top