जब सचिन हिट विकेट हो गए..

लेखक - संजय दुबे

feature-top

क्रिकेट में कितने तरीके से आउट हुआ जा सकता है? जो लोग सामान्य क्रिकेट प्रेमी है वे बोल्ड, कैच आउट, एलबीडब्ल्यू, स्टंप्ड, हिट रन आउट औऱ हिट विकेट को ही जानते है। 5 अन्य तरीके भी है जिसमे हैंडल द बाल, टाइम आउट, ऑब्स्ट्रेक द फील्ड, डबल हिट और रिटायर्ड आउट है। सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट और वनडे क्रिकेट जीवन मे इन 5 तरीकों से कभी आउट नही हुये। एक बार वे वनडे मैच में हिट विकेट जरूर हुए है।

  200 टेस्ट में सचिन तेंदुलकर टेस्ट में 54 बार बोल्ड,169 बार कैच आउट(इसमे 42 बार विकेटकीपर),63 बार एलबीडब्ल्यू, 9 बार रन आउट औऱ एक बार स्टंप्ड हुए है।

 463 वनडे मैच में 68 बार बोल्ड,258 बार कैच आउट( 72 बार विकेटकीपर),39 बार एलबीडब्ल्यू,34 बार रन आउट, 11 बार स्टंप्ड औऱ एक बार हिट विकेट हुए है। 2008 में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के त्रिकोणीय सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 वे ओवर में ब्रेट ली के बॉल को खेलने के लिए सचिन इतने पीछे चले गए कि उनका पैर स्टम्प में लग गया और गिल्ली गिर गयी थी। इस प्रकार उनके आउट होने के तरीके में इस प्रकार से आउट होने का भी रिकार्ड जुड़ गया।


feature-top