सभी प्राथमिक शाला में अयोजीत किया गया पढाई तिहार

feature-top

आज  पड़ई तुहर दुवार अंतर्गत अंगना म शिक्षा 3.0के तहत आयोजित कार्यक्रम पढाई  तिहार का संकुल केन्द्र इच्छा पुर अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला में किया गया । जिसमे सभी आंगनबाड़ी के पहली कक्षा में जाने वाले बच्चो को एवं पहली से तीसरी तक के बच्चो को सपोर्ट कार्ड दिया गया एवं स्मार्ट माता का चयन किया गया व माता पुस्तिका दी गई । इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक शरद श्रीवास्तव एवं दिनेश गंगबेर, शुसीला ध्रुव, सरिता कुमार,जागृति साहू, रेणुका साहू, चम्पा पन्झरे,रम्शिला, सोन राम, लता पदोटी, हिरजा दुर्गे, ओम प्रकाश ठाकुर, इन्द्र्भान, सिव कुमार, कश्तरी कुलदीप, सुमन जैन, सहित ग्राम के गण मान्य नागरिक, तथा प्रथम एजूकेशन से जुड़े हुये मरकाम सर ने आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस मे बच्चो को बारी बारी से प्रश्न पूछा गया l बच्चों में कौशल विकास एवं दक्षता कैसे प्राप्त करना है के बारे समझाया गया l बच्चों एवं शिक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया l ग्राम के पालक, पंच, सरपंच, एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।


feature-top