नक्सली हमले के बाद मारजुम और गादम गांव के ग्रामीणों को नक्सलियों ने सुनाया फरमान

feature-top

दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि कल हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक के मारजुम और गादम गांव के ग्रामीणों को नक्सलियों ने ये फरमान सुनाया है।


feature-top