दुर्ग में कल 485 पदों पर होगी भर्ती

feature-top

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग 8वीं कक्षा से लेकर ITI किए हुए बेरोजगारों के लिए कल एक प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रहा है। जहा अलग-अलग कंपनियां 485 पदों पर नौकरी के लिए बेरोजगारों का चयन करेंगी।  इस प्लेसमेंट कैम्प में एयरटेल पेमेंट बैंक नव भारत उद्योग भवन इंफ्रंट ऑफ लोड आरटीओ रेड नं 1 तेलीबांधा रायपुर रूरल बैंक मित्र के 10 पदों पर भर्ती करेगी।


feature-top