भेट मुलाकात : मुख्यमंत्री ने मिनी फीड मिल का किया अवलोकन

feature-top

जय भारत महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य ज्योति धीवर ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व शासन की मदद से 09 लाख की लागत से मिनी फीड मिल इकाई स्थापित की गई है। 

 

ज्योति ने बताया कि इस यूनिट में मकई दलिया, गेहूं दलिया, कपास खली, कोड़ा खली, कैलशियम एंड विटामिन पाउडर, सरसों खली तथा गुड़ का सीरा आदि मिलाकर पशु आहार तैयार किया जाता है। 

 

ज्योति ने बताया कि मटेरियल लेने के लिए हमें शासन की ओर से 0% ब्याज पर 5 लाख का लोन भी मिला है। इस यूनिट की प्रतिमाह का निर्माण क्षमता 4 सौ से 15 सौ क्विंटल है। 

 

अब तक 62 हजार 500 रुपये के पशु आहार की बिक्री आसपास के पशुपालकों को कर चुके हैं जिससे हमें 5 हजार रुपये का फायदा हुआ है।


feature-top