- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय हाईपॉवर कमेटी की बैठक
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय हाईपॉवर कमेटी की बैठक

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की हाईपॉवर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्गों के शेष रहे अपूर्ण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित राज्य की स्वीकृत सड़क परियोजनाओं के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा निर्मित किए जा रहे सड़कों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी श्री अशोक जुनेजा शामिल हुए। मुख्य सचिव ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को राष्ट्रीय राजमार्गों के अंतर्गत आने वाली सड़कों के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने, सड़क निर्माण में आने वाली सभी बधाओं को नियमानुसार दूर करने और सड़कों के निर्माण हेतु वृक्ष कटाई, वन भूमि के व्यपवर्तन, भू-अर्जन, मुआवजा, लाईन शिफ्टिंग कार्य, भूमि नामांतरण सहित राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों को कराने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश संबंधित जिलों के कलेक्टरों को दिए।
बैठक मंे मुख्य रूप से सरगुजा जिले के अम्बिकापुर-रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के कॉरिडोर, अम्बिकापुर से पत्थलगांव मार्ग, शिवनगर से अम्बिकापुर मार्ग निर्माण के कार्यों की समीक्षा की गई। जशपुर जिले के अंतर्गत पत्थलगांव-कुनकुरी मार्ग, अम्बिकापुर से पत्थलगांव मार्ग, सूरजपुर जिले के अंतर्गत कटनी गुमला मार्ग, बिलासपुर जिले के अंतर्गत कबीर चबुतरा-केवची-केंदा-रतनपुर मार्ग, बिलासपुर-तखतपुर-मंुगेली-पण्डरिया-पोंड़ी मार्ग, बिलासपुर-पथरापाली मार्ग, बिलासपुर-उरगा मार्ग, मुंगेली जिले के अंतर्गत बिलासपुर-तखतपुर-मंुगेली-पण्डरिया-पोंड़ी और कबीरधाम जिले के अंतर्गत बिलासपुर-तखतपुर-मुंगेली-पण्डरिया-पोंड़ी मार्ग निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जांजगीर-चाम्पा जिले के अंतर्गत बिलासपुर-उरगा मार्ग, कोरबा जिले के पथरापाली-कटघोरा मार्ग, चाम्पा-कोरबा-छुरी-कटघोरा मार्ग और बिलासपुर-उरगा मार्ग के कार्यों की समीक्षा की गई। रायपुर जिले के अंतर्गत अभनपुर से पांडुका मार्ग, रायपुर-विशाखापट्नम भारतमाला परियोजना (झांकी से सरगी) मार्ग, शदाणी दरबार के पास एनएच-30 पर एक्सप्रेसवे का जंक्शन प्वाईन्ट निर्माण एवं दुर्ग जिले के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग फोरलेन, दुर्ग-रायपुर बायपास भारतमाला परियोजना के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। गरियाबंद जिले के अंतर्गत मदांगमुड़ा से खुटगांव, अभनपुर से पांडुका, मदांगमुड़ा से देवभोग मार्ग के कार्यों की समीक्षा की गई। धमतरी जिले के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्नम भारतमाला परियोजना, धमतरी शहर बायपास का वन टाईम इम्पू्रवमेंट कार्य और कोण्डागांव जिले के अंतर्गत कोण्डागांव-नारायणपुर मार्ग के कार्यों की समीक्षा की गई। नारायणपुर जिले के अंतर्गत नारायणपुर-कस्तुरमेटा मार्ग और सुकमा जिले के ग्राम छिन्दगढ़ में फोरलेन के कार्यों की समीक्षा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव राजस्व श्री एन.एन.एक्का सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS