उपचुनाव परिणाम अपडेट : सुअर में अपना दल के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी आगे चल रहे

feature-top

सुअर में अपना दल के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी आगे चल रहे हैं l 34 स्वार विधानसभा उपचुनाव के दूसरे दौर में अपना दल के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी 2599 मतों से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक दूसरे राउंड की मतगणना में. अंसारी 8,407 मतों से आगे हैं। 

सपा ने इस सीट से अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को मैदान में उतारा है l


feature-top