- Home
- टॉप न्यूज़
- भेंट-मुलाकात की झलकियां : विधानसभा एवं जिला - धमतरी
भेंट-मुलाकात की झलकियां : विधानसभा एवं जिला - धमतरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ग्राम अछोटा हेलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बघेल का ग्राम अछोटा के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का अवलोकन के दौरान सदस्यों द्वारा बांस की बनी टोपी और छोटे-छोटे टोकरी और सूपा से बनी माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने रीपा परिसर में कदम्ब के पौधे रोपित किए।
मुख्यमंत्री ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जिले के पहले वाई.फाई जोन का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम अछोटा में नवनिर्मित गढ़कलेवा का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री को ग्राम अछोटा के उज्जवल महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती जयंती नागरची ने बताया कि रीपा द्वारा इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन की स्थापना की गई है। जिससे समूह की सदस्यों को प्रतिदिन 200 से 250 रुपए आमदनी हो रही है। समूह ने अब तक 8800 नग कपड़े की सिलाई कर 48 हजार 400 रुपए की आमदनी अर्जित की है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम भटगांव और सोरम के सरहद पर स्थित चन्द्र मौली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में कदम का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव में लगभग 137 करोड़ की लागत के 154 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दोनर और सोरिद में 33/11 के.व्ही. नवीन विद्युत उपकेन्द्र और अर्जुनी में 132/33 के.व्ही. अति उच्चदाब विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हितग्राहियों को सामग्री और चेक का वितरण किया।
मुख्यमंत्री को भटगांव की टेरिना साहू ने बताया कि उनके समूह को वर्मी कम्पोस्ट से 6 लाख रुपए की आय हुई है। इसके अलावा उनकी समूह को जैविक दवाई से 56 हजार रुपए तथा मुर्गीपालन से 75 हजार रुपए आय हुई है।
मुख्यमंत्री को गोधन न्याय योजना के हितग्राही भटगाँव निवासी डोरेलाल ने बताया कि वह 1.5 लाख रुपए का गोबर बेचा है। इन पैसों से उन्होंने स्कूटी ली है।
मुख्यमंत्री को टोकेश्वरी गजेंद्र ने बताया कि उन्होंने आईटीआई किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल को आईटीआई में 920 पद नई भर्ती के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को ग्राम रूद्री के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शुभम साहू ने बताया कि बरसों बाद हम सब लोगों ने पारंपरिक खेल खेले। उन्होंने कहा- विलुप्त हो रहे खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से संजीवनी मिली है।
मुख्यमंत्री ने पूछा- नीली गाड़ी आती है कि नहीं, ग्रामीणों ने कहा हाँ। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 8 बजे से मोबाइल मेडिकल वैन आ जाती है और शाम पांच बजे तक रहती है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने बताया कि आपके द्वारा लगातार काम किए जा रहे हैं और आप सक्रिय मुख्यमंत्री हैं। आज आपसे बात करने का मेरा सपना पूरा हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।
मुख्यमंत्री ने छात्रा प्रियांशी से पूछा आप क्या बनना चाहती हैं- तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं आपकी पीए बनना चाहती हूँ। क्या ऐसा हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगांव निवासी किसान श्री लखन लाल साहू के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन मुनगा, लाल भाजी, कोचई-मखना, आलू-भाटा, खीर, दाल, परवल और आम के चटनी का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने लोहरसी सर्किट हाउस में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्यों एवं मांगों से रू-ब-रू हुए।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS