मेमोरी लॉस सीएम से बिहार परेशान : सम्राट चौधरी

feature-top

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है, "गजनी फिल्म में हीरो अपनी याददाश्त बीच-बीच में भूल जाता था...आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी वही हाल है।" उन्होंने कहा, "दरभंगा में नीतीश ने कहा 'मैं देश का प्रधानमंत्री हूं', ये तो गजनी वाला हाल हो गया...मेमोरी लॉस सीएम से बिहार परेशान है...बिहार का दुर्भाग्य है कि नीतीश मुख्यमंत्री हैं।"


feature-top