रामायण महोत्सव के मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री समेत सहित सभी अतिथिगण हुए मौजूद

feature-top

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री  बघेल समेत सहित सभी अतिथिगण मौजूद।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर, राज्यगीत के साथ कार्यक्रम की संध्या का शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत राजकीय गमछा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट-कर किया गया। यहां सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं रामायण की प्रति भेंट की गई।

*मुख्यमंत्री का उद्बोधन* - 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन शुरुआत बालासोर रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए की। उन्होंने कहा कि हम सभी ने 2 मिनट का मौन भी रखा। भगवान मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल कांड, सुंदर कांड को सुनते और देखते हैं, लेकिन अरण्य कांड पर पहली बार बड़ा आयोजन।

 

हम नदियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। महानदी, इंद्रावती नदी और आज केलो नदी की महाआरती हम सबने मिलकर की। यह नरवा योजना का ही एक हिस्सा है, उन्होंने कहा कि आइए हम सब नदियों को बचाने का संकल्प लें।

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आयोजन को बहुत सफल बताया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि जिनका प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से योगदान है सब सभी को बधाई।उन्होंने कहा कि बालासोर में दुःखद हादसा हुआ। मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।


feature-top