- Home
- टॉप न्यूज़
- छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों से मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अपील
छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों से मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अपील
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा आज हज-2023 के लिए प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हज यात्रियों को यात्रा के मुबारक देते हुए उनसे हज के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य की तरक्की और खुशहाली तथा भारत व पूरी दुनिया के लिए सुख-शांति और समृद्धि की दुआ करने की अपील की। इस मौके पर हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें हज किट प्रदान किया गया।
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की लगातार कोशिश है कि प्रदेश के हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य हज कमेटी को हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी का नाम देश में हज यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएं देने वाली राज्य हज कमेटियों में शुमार किया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य हम कमेटी द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का अनुशरण स्वयं केन्द्रीय हज कमेटी और देश की अन्य राज्य कमेटियों द्वारा किया जा रहा है। देश में सबसे पहले हज गाईड मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत, निःशुल्क ऑनलाईन हज आवेदन करने की सुविधा, हाजियों को हज किट, फर्स्ट एड किट छत्तीसगढ़ हज कमेटी ने उपलब्ध कराया है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने सभी हज यात्रियों को सफर-ए-हज की मुबारकबाद दी। हज यात्रियों को सम्बोधित करते हुए राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने कहा कि मोमिन सफर-ए-हज पर खुदा की नेअमत पाने के लिए निकलता है और वह खुदा के नूर से नवाज़ा जाता है। प्रदेश के हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर प्रदेश के हर दिल अज़ीज़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का भी शुक्रिया अदा किया।
राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव श्री साजिद मेमन ने सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफ़ीज़ खान ने आज़मीने हज को मुबारकबाद देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के कार्याे की सराहना की। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से हज 2022 एवं 2023 हेतु राज्य में बेहतरीन हज व्यवस्थाओं के लिए हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान का इस्तकबाल किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री अनिल जैन, अध्यक्ष राज्य उर्दू एकेडमी श्री इदरीश गाँधी, सदस्य छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री अजय साहू, राज महंत श्री विजय बघेल, सदस्य अंत्याव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, पूर्व अध्यक्ष राज्य वक़्फ़ बोर्ड श्री सलाम रिज़वी, सदस्य श्रम कल्याण मंडल श्री शारिक रईस खान, सदस्य मदरसा बोर्ड श्री मोहम्मद आज़म, पार्षद श्री कामरान अंसारी, राज्य हज कमेटी के सदस्य मौलाना कारी सय्यद अशफाक अहमद अंजुम, डॉ. मौलाना कारी इमरान अशरफी, हाजी अब्दुल रज़्ज़ाक खान, मोहम्मद इमरान, डॉ. श्रीमती रुबीना अल्वी, शमीम अख्तर एवं कुंदन सिंह, अकबर बख्शी, खालिद फरीदी, सिराज भाई, अब्दुल फहीम, मुतवल्ली जमा मस्जिद, हाजी अनवर, नोमान अकरम, मोहम्मद रियाज़, अब्दुल इमरान (जावेद नाना), अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद रिज़वान बाबा भाई, हाशिम भाई, रिज़वान भाई, सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS