पटना में लगाए गए राहुल गांधी को असल जिंदगी का देवदास बताने वाले पोस्टर

feature-top

पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'असली जीवन का देवदास' बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में लिखा है, "ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ो। लालू और नीतीश ने कहा बिहार छोड़ो वह दिन दूर नहीं जब हर कोई कांग्रेस (राहुल) से राजनीति छोड़ने को कहेगा।"


feature-top