ट्विटर ने ओवेसी के ट्वीट को रोका

feature-top

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के उस ट्वीट को ट्विटर ने रोक दिया है, जिसमें उन्होंने जयपुर-मुंबई ट्रेन के अंदर हुई गोलीबारी को आतंकी हमला बताया था। "भारत सरकार के अनुरोध पर #जयपुरएक्सप्रेसटेररअटैक पर मेरा ट्वीट रोक दिया गया है...क्या किसी आतंकी हमले को आतंकी हमला कहना अपराध है?" उन्होंने ट्वीट किया. आरपीएफ कांस्टेबल की गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई l


feature-top