वी वाय हाॅस्पिटल द्वारा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन- 6 अगस्त रविवार को, सहसपुर लोहारा मे

feature-top

 

वी वाय हॉस्पिटल, रायपुर की पूरे छत्तीसगढ़ मे एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप मे, विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त है। श्रद्धेय डॉ. भूरचंद कर्णावट जी की पुण्य स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर, वी वाय हाॅस्पिटल व धनवंतरी जन कल्याण समिति, के संयुक्त तत्वाधान मे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो दिनांक 6 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, कर्णावट परिसर मेन रोड बस स्टेण्ड के पास, सहसपुरा लोहारा, जिला कबीरधाम (छ.ग.) में लगाया जायेगा। जिसमें डॉ. कन्हैया लाल बेद मुख्यअतिथि, श्री वीर चंद कात्रेला मुख्य अतिथि, श्री प्रकाश चंद सुराना मुख्य अतिथि, नीलम चंद सांखला सदस्य मानवधिकार आयोग छ.ग. विशेष अतिथि, सुनील कर्णावट, श्री दुलीचंद कर्णावट एवं शिविर मे आनेवाले विशेषज्ञ चिकित्सको मे, हड्डी रोग- डॉ. आनंद जोशी, डॉ. शम्भुनाथ बनर्जी, डॉ. श्रीधर राव, सर्जरी विभाग डॉ. सुबीर श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कर्णावट, पेट रोग व जी आई सर्जरी - डॉ. दीपक पुरोहित, डॉ. प्रशांत सिंह, न्यूरो साइंसेज, डॉ. सिद्धार्थ साहू (न्यूरोसर्जन), चर्मरोग – डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, ईएनटी – डॉ. अनिल जैन, डॉ. अनुपमा जोशी स्त्री रोग – डॉ. चारूलता श्रीवास्तव, डॉ. श्रद्धा मिश्रा, केंसर विभाग – डॉ. पी.यू प्रकाश सक्सेना, हृदय रोग – डॉ. सुलभ चंद्राकर, श्वास व छाती रोग – डॉ. सिद्धार्थ पाटनवार, नेत्र रोग डॉ. आनंद सक्सेना, डॉ. मोनिश सक्सेना, मूत्र एवं किडनी रोग – डॉ. सुरेश सिंह, डॉ. सुनीत चौधरी, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी – डॉ. गरिमा राजिमवाले शिशु रोग – डॉ. शांतनु वर्मा, डॉ. आशीष मिश्रा, मेक्सिलोफेसियल सर्जरी एवं दन्त रोग – डॉ. मयंक नहाटा, डॉ. श्रुति राव, डॉ. पलका श्रीवास्तव मेडिसिन विभाग डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. अनिता तिवारी, जनरल फिजिशियन – डॉ. अविनाश गुप्ता, डॉ शैलेश खंडेलवाल, डॉ. अभिनव कर्णावट उपलब्ध रहेंगे। इस शिविर मे, नि:शुल्क परामर्श, ब्लड प्रेशर टेस्ट, एक्सरे, जनरल चेकअप का लाभ मरीजों को दिया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति अंग्रिम पंजीयन हेतु मो. 9691590514, 79877066274, 8818835600, 7089687133, 8839599688 पर संपर्क कर सकते है।


feature-top